महिलाओं ने निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली, बुजुर्गों का किया सम्मानित

शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के समस्त विकासखंडों में सुशासन सप्ता्ह
दिवस मनाया जा रहा है। इसी तारतम्यय में गुरूवार को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम सरिस्तायल में स्व
सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में महिलाओं ने
लोगों समझाइश देते हुए कहा कि धूम्रपान या शराब का सेवन स्वस्थ के लिए हानिकारक होता है। तम्बाखू, खैनी और
गुटखा से माउथ कैंसर हो जाता है। लोगों को ऐसा लगता है कि नशा करने से उनकी मानसिक चिंता दूर हो जाती है
और मनुष्य चिंता मुक्त होकर समय व्यतीत कर सकता है। लेकिन यह नशे की बुरी लत स्वंयं और स्वयं के परिवार
को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है। साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाओं ने लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी
दिलाई गई।
सुशासन सप्तागह के अन्त र्गत मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्राम कोटमा में वृद्वजनों का सम्मा न किया
गया और नायब तहसीलदार श्रीमती भूमिका पाण्डेंय द्वारा ग्राम पंचायत नरवार तथा बिजौरी के आंगनवाड़ी केन्द्रों
में बच्चों का जन्मदिन मनाया गया, इसी प्रकार जिले के अन्य विकासखंडों में भी नवाचार जिला प्रशासन द्वारा किये
जा रहे है। गौरतलब है कि 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्तााह मनाया जाएगा।