शिविर में महिलाओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

0

सुरभि महिला मंडल ने आदिवासी महिलाओं को बांटे राशऩ

(निज़ामुद्दीन अली) – 9993839500

बंगवार। एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के सुरभि महिला मंडल की अध्यक्षा प्रीति नागाचारी के नेतृत्व में बीते दिन क्षेत्र अंतर्गत के बंगवार कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों आदिवासी महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच कराया बंगवार डिस्पेंसरी के डॉ. वीएन ठाकुर, फार्मासिस्ट के. ए. राव, सीनियर वार्ड व्बॉय रामगोपाल शर्मा, स्टाफ नर्स ऊषा टोप्पो एवं राजकुमारी सोनी ने सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर के यथा उचित दवाइयां दीं।
उक्त स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जांच उपरांत सभी आदिवासी महिलाओं को गृह उपयोगी राशन का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम मे सुरभि महिला मंडल की अध्यक्षा प्रीति नागाचारी ने कार्यक्रम में अस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हम सभी को आवश्यक सावधानियों का पूरी समझदारी से पालन करना होगा, क्योंकि जब तक इस महामारी के रोकथाम के लिए वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक सावधानी ही दवाई है। हम सभी को 2 गज की शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के नियम का हमेशा पालन करना होगा, हमारे आसपास जो सावधानियां नहीं बरत रहे हैं उन्हें जागरूक भी करना है।बंगवार कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर को सुरभि महिला मंडल द्वारा तीन व्हाइट बोर्ड दान किए गए।
कार्यक्रम में सुरभि महिला मंडल की अपर्णा कृष्णा, आभा सक्सेना, रुचि हस्ते, संगीता दीक्षित, सोमवती मिश्रा, कनिकावल्ली राव, देवरीना चंद्रा, मुक्ता पटेरिया, उर्मिला आनंद, सोमाली बैनर्जी, हेमा सत्यनारायणन, जयप्रभा गुप्ता, डॉली कुमार, मंजू कोरी, साधना तोमर, अनीता गुप्ता, नीता गुप्ता, स्मृति तिवारी, रन्जू झा, स्नेहा नामदेव, गुंजन ठाकुर सहित आदि सदस्या उपस्थित थीं। कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्र के हर्षित द्विवेदी और बद्री भुसारे की भी अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में प्राचार्य उपेंद्र सिंह सेंगर अपने मुख्य स्टाफ के साथ उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed