नपा सीएमओ को कचरे का ढेर और चूड़ी भेंट करेंगी महिलाएं

शहडोल। नगर के प्रमुख सामाजिक संगठन जन अधिकार परिषद द्वारा नगर पालिका की अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 27 सितंबर सोमवार को कचरे का ढेर और चूड़ी भेंट की जाएगी। जन अधिकार परिषद महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलू पांडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि नगर पालिका द्वारा नगर विकास की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते नगर में रहने वाले लोग परेशानियों से घिरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अधिकांश सड़के खस्ताहाल हो चुकी है और उसमें जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि नगर के मोहल्ले में नाली कचरे से बजबजा रही है और लोग इस गंदगी की सडांध के बीच रहने को मजबूर है। अंदरुनी वार्डों में नियमित रूप से कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है जिसके चलते संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। जन अधिकार परिषद महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती पांडे ने कहा कि संभागीय मुख्यालय की नगर पालिका होने के बावजूद मुख्य नगर पालिका अधिकारी न तो कार्यालय में लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनते हैं और ना ही वह कभी फोन रिसीव करते हैं। श्रीमती पांडे ने कहा कि इन्हीं सब अव्यवस्था को लेकर जन अधिकार परिषद द्वारा 27 सितंबर को दोपहर 2 बजे प्रदर्शन कर नगर पालिका अधिकारी को चूड़ी और कचरे का ढेर भेंट किया जाएगा। श्रीमती पांडे ने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर पालिका की अव्यवस्था के खिलाफ होने जा रहे इस घेराव में अपनी सहभागिता निभाने निभाएं।