पुलिस थाना में आने वाली पीड़ितों के साथ ऐसा कार्य करें जिससे कि पीड़ित ” थैंक्यू पुलिस ” कह सकें-पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी
पुलिस थाना में आने वाली पीड़ितों के साथ ऐसा कार्य करें जिससे कि पीड़ित ” थैंक्यू पुलिस ” कह सकें-पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी
परेशान महिला कों कैमोर पुलिस ने दिलाया न्याय , बच्चियों के नाम पर पति से कराई बैंक में एफ डी
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी (भा. पु. से.) के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह पुलिस थाना में आने वाली पीड़ितों के साथ ऐसा कार्य करें जिससे कि पीड़ित ” थैंक्यू पुलिस ” कह सकें । पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी से प्रेरणा लेकर टीआई कैमोर अरविंद जैन ने आज थाना कैमोर में आई एक पीड़ित गूंगी एवं बहरी महिला श्रीमती रानी कोल को त्वरित न्याय दिलाया। कैमोर के वार्ड नंबर 11 की वार्ड पार्षद शांति यादव के साथ शिकायतकर्ता ने अपने वृद्ध माता-पिता और दो छोटी नाबालिक बच्चियों के साथ थाना कैमोर में पहुंचकर शिकायत की गई कि उसके पति विनोद कोल को ससुर के जीवित ना रहने पर बंटवारे में 11 लाख रुपए मिला था जो पति ने 7 लाख रुपए शराब एवम अन्य फिजूल में खर्च कर चुका है और बच्चों का भविष्य भी नहीं देख रहा है । पुलिस द्वारा पति विनोद कोल को थाने बुलाया और उसे समझाते हुए इस बात के लिए तैयार किया कि छोटी-छोटी दोनों नाबालिग बच्चियों के भविष्य के लिए धनराशि सुरक्षित किया जाना आवश्यक है । पति पत्नी को पुलिस कर्मचारी आरक्षक अर्जुन सिंह के साथ भारतीय स्टेट बैंक शाखा कैमोर भेजा जाकर सवा – सवा लाख रुपए की दोनों बच्चियों मानसी कोल और मानवी कोल के नाम पर एफ डी बनवाई गई जो भविष्य में बच्चियों की शिक्षा एवं विवाह में काम आ सके। दोनों नाबालिग बच्चियों का भविष्य सुरक्षित देखकर आवेदिका और उसके माता-पिता ने पुलिस को धन्यवाद दिया और पुलिस द्वारा उठाए कदम की संपूर्ण नगर में सराहना हो रही है ।