नगर परिषद खांड में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं का उत्साह

0

शहडोल। जिले की नगर परिषद खांड बाणसागर में चल रहे उपचुनाव के परिणाम 10 जून दिन गुरुवार को आ गये, कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी शशिधर त्रिपाठी (बाबू उर्मलिया) ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध जीत दर्ज की, नगर परिषद में कांग्रेस की एक सीट पर बढ़ोत्तरी हुई, चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनावी प्रक्रिया तिथि से ही इस चुनाव को अपने पक्ष में करने को लेकर सक्रिय कांग्रेस ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस शहडोल के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व प्रदेश सचिव अजय अवस्थी के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ब्योहारी के अध्यक्ष विनोद ताम्रकार को इस सीट के लिए प्रत्याशी चयन का प्रभारी नियुक्त किया गया था, इस सीट पर प्रभार मिलते ही सक्रिय हुए। ब्लाक अध्यक्ष विनोद ताम्रकार ने बाणसागर के कांग्रेसजनों को एकजुट कर जिस प्रकार सर्वसम्मति से बाबू उर्मलिया की टिकट पर मुहर लगाई, उसी दिन से एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता आपसी मनमुटाव भूलकर भाजपा की दमनकारी नीति के विरुद्ध अडिग हो गया, इसी एकजुटता का प्रमाण है कि नगर परिषद खांड में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की जीत के पश्चात ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद ताम्रकार ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह जीत जनता की सजगता और भाजपा के खोखले वादों के विरुद्ध है, इस जीत से यह साबित होता है कि अगर कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करे तो परिणाम सदैव हमारे पक्ष में होंगे। इस चुनाव में हमारे बाणसागर के कांग्रेसजनों ने जिस प्रकार से एकजुटता दिखाई व काबिले तारीफ है, मैं बाणसागर के एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *