या अल्लाह……. यह क्या कर रहा है अब्दुल्ला #खादिम की मौत : दुर्घटना या गैर इरादतन हत्या

0

उमरिया। जिला मुख्यालय की कोतवाली अंतर्गत एसईसीएल के जोहिला एरिया के पिपरिया माइंस परिसर के अंदर रोड सेल में लगे अब्दुल्ला नामक कारोबारी के वाहन में कॉल ट्रांसपोर्टर के खादिम की मौत हो गई।

खबर है कि मृतक का नाम मुकेश उर्फ बच्चा गोंड पिता संतोष गोंड उम्र 20 साल है, वह पाली क्षेत्र के बिजला का रहने वाला है और वह राजू नाम के चालक के साथ रहकर माइस के अंदर आता जाता था। हालांकि माइंस के अंदर आने जाने के लिए उसके पास कोई वैध अनुमति नहीं थी, लेकिन जब सेठ हैं कोतवाल तो डर काहे का वाली कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करते हुए सब कुछ तकनीकी निरीक्षक और उपक्षेत्रीय प्रबंधक की सांठ गांठ पर संचालित हो रहा था,

रविवार की अब्दुल्ला की ही ट्रक की चपेट में बच्चा की दर्दनाक मौत हो गई इस संदर्भ में पुलिस और बाजार में जो चर्चा फैलाई गई उसमें यह बताया गया कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है और दुर्घटना का स्थान पिपरिया कर्ली का कॉल याद नहीं बल्कि मुख्य मार्ग की सड़क अर्थात राष्ट्रीय राजमार्ग था दुर्घटना कि वहां से हुई यह अभी भी जांच का विषय है लेकिन सूत्र बताते हैं कि कोल ट्रांसपोर्टर अब्दुल्ला के यहां काफी वर्षों से सेवक की तरह रहने वाले बच्चा नामक युवक पहले की तरह वहां पहुंचा था और माइंस के अंदर कोयला छाटने तथा अन्य कार्य में बिना अनुमति के लगा हुआ था, इसी दौरान उसी के वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

फिलहाल उमरिया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है मौत की पुष्टि होने के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया के मर्चरी में उसका शव रखा गया है आगे की जांच प्रतीक्षित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed