वर्षों पहले बहन से मृतक के पिता ने किया था अभद्र व्यवहार , इसलिए कर दी बेटे की हत्या

0

वर्षों पहले बहन से मृतक के पिता ने किया था अभद्र व्यवहार , इसलिए कर दी बेटे की हत्या

कटनी ॥ स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के हरदुआ में 26 मार्च को हुई हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने पांच दिन बाद शुक्रवार को कर दिया। आरोपित ने मृतक को इसलिए मौत के घाट उतारा था क्योंकि मृतक के पिता ने लगभग दो -तीन साल पहले आरोपित की बहन से अभद्र व्यवहार किया था। तभी दोनों परिवारों के बीच मनमुटाव चल रहा था। आरोपित ने अपनी बहन से अभद्र व्यवहार का बदला लेने के लिए ही मृतक को हरदुआ स्थित आंगनबा़ड़ी के समीप बोरा उठाने वाली अकडी से गर्दन और सिर में वार किया और इसके बाद धारदार हथियार से भी हमला कर उसकी हत्या की थी। आरोपित के हत्या करना स्वीकारने पर पुलिस ने आरोपित सनद कोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि 26 मार्च को रतिराम (46) पिता भद्दी कोल निवासी हरदुआ ने थाने आकर बताया कि 25 मार्च को उसका लड़का छोटू उर्फ आकाश उर्फ विकास कटनी से काम करके घर आ गया था। खाना खाकर रात में लगभग 8 बजे गुटखा लेकर आने बोलकर घर निकला और फिर वापस नहीं आया। इस दौरान मोहल्ले का रानू सफाईकर्मी आकर ने बताया कि आंगनबाड़ी स्कूल में छोटू खून हथपथ लहूलुहान हालात में पड़ा है। आंगनबाड़ी स्कूल जाकर देखा तो उसका लड़का छोटू उर्फ आकाश उर्फ विकास मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जिसके गर्दन में घाव बने थे, सिर में भी गंभीर चोट के निशान थे। वारदात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर एफएसएल एवं डाग स्क्वाड एवं सायबर सेल टीम ने जायजा लेकर विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास एवं मृतक के साथी काम करने वालों से सघन पूछताछ कर वारदात के सबंध मे साक्ष्य जुटाए। विवेचना में पता चला कि वारदात के पहले मृतक छोटू उर्फ आकाश तथा सनद कोल देररात तक ममता साहू के घर के पास उपस्थित होना पाया गया। जिस पर संदेही सनद कोल को अभिरक्षा में लेकर वारदात के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ पर सनद कोल ने बताया कि आज से 2-3 वर्ष पहले बहन से मृतक के पिता ने अभद्र व्यवहार किया था इसके चलते दोनो परिवार मे मन मुटाव था आरोपी के द्वारा घटना दिनांक को मृतक को आँगन वाड़ी के पास पानी पिलाने का बहाना कर ले जाकर बोरा उठाने वाली अकड़ी से नुकीले धारदार हथियार से सिर एवं गर्दन मे मारकर हत्या कर दिया, हत्या का पर्दाफाश करने में थाना स्लीमनाबाद से निरीक्षक संजय दुबे, उपनिरीक्षक संतराम यादव, राकेश पटेल, मंजू पटेल, संतोष सिंह, राजेश कोरी, अनुराग पाठक, प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, आशीष आर्मो, अंजीत सिंह, सुशील पाण्डेय, अंकित दुबे, आरक्षक रोहित सिंह, राजीव परतेती, रजनीश तेकाम, बृजेश सिंह, सोने सिंह, आशीष सोनी, राजा साहू, थाना एनकेजे कटनी से थाना प्रभारी नीरज दुबे, अजय तिवारी, सायबर सेल कटनी से उपनिरीक्षक उदय भान मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, सतेन्द्र सिंह की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed