ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में करने वाले थें लूटपाट, घटना के पहले GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार. खिरहनी फाटक आऊटर के पास झाडियों में तीन – चार व्यक्ति बना रहे थें योजना

0

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में करने वाले थें लूटपाट, घटना के पहले GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार.
खिरहनी फाटक आऊटर के पास झाडियों में तीन – चार व्यक्ति बना रहे थें योजना

कटनी!! 31 जनवरी की दरमियानी रात को खिरहनी फाटक आऊटर कटनी के पास झाडियों में तीन-चार व्यक्ति जबलपुर तरफ जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में लूटपाट करने की योजना बना रहे थें जिसकी जानकारी GRP पुलिस कों मुखबिर सें प्राप्त हुई. प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अपने पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर झाड़ियों के बीच तीन-चार व्यक्ति आपस में ताप्तीगंगा ट्रेन के आने पर आऊटर में ट्रेन में चढ़ कर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना करने की बात करते हुये दिखे जिन्हे पहले से ही बनाई गयी टीमो द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया!
पुलिस की आहट सुनकर आरोपी भागने का प्रयास किये परन्तु विफल रहे!

पकड़े गए आरोपियों में
विवेक उर्फ भालू साहू, सुमित उर्फ गुडाखू निषाद, जय उर्फ जग्गा निषाद एवं गोविंदा निषाद रात के समय झाडियों के बीच इकट्टा होकर ट्रेन ताप्ती गंगा के आऊटर पर धीरे हो जाने पर ट्रेन में चढ़ कर यात्रियों का सामान चोरी करना व ट्रेन में लूटपाट करने के उद्देश्य से एकत्रित हो कर योजना बना रहे थें! आरोपियों के पास सें तलाशी लिये जाने पर दो पैचकस, एक हेक्शा व्लेड चाबी का गुच्छा, प्लास एवं चैन काटने का कटर पाये गये! सभी आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया. आरोपीगणो के द्वारा पूर्व में भी कई घटनाओं कों अंजाम देना स्वीकार किया गया. आरोपी जय उर्फ जग्गा निषाद ने 07.10.23 को कटनी खिरहनी आऊटर पर ट्रेन महानगरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री रवि प्रकाश निवासी ग्राम बाकी थाना सिकरार जिला जौनपुर उ.प्र. की पत्नी के बैग सें कान की झुमकी, चाँदी की चैन, चाँदी की पायल, चाँदी की कमर की करधन बच्चे की एवं एक मोबाईल एवं नगदी दो हजार रुपए चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी ने बताया की उक्त चोरी किया गया सामान जेवरात उसने नदी पार सोनी ज्वेलर्स के यहाँ 8 हजार रुपए में बेच दिया! आरोपी की निशानदेही पर सोनी ज्वेलर्स के मालिक संतोष सोनी पिता बिहारी लाल सोनी निवासी मसुरहा वार्ड के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 31 हजार 600 का चोरी गया मसरुका बरामद किया गया. सभी आरोपियों कों माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ सें सभी कों जेल भेज दिया गया!!
आरोपियों में विवेक उर्फ भालू पिता शम्भू साहू उम्र 32 साल निवासी सिविल लाईन, सुमित उर्फ गुडाखू पिता सुनील निषाद उम्र 20 साल निवासी खिरहनी फाटक बैंकट वार्ड, जय उर्फ जग्गा पिता रमेश निषाद उम्र 21 साल निवासी खिरहनी फाटक वैकंट वार्ड, गोविंदा पिता कल्लू निषाद उम्र 20 साल निवासी खिरहनी फाटक वैकंट वार्ड योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए! उक्त घटना घटित होने सें पहले आरोपियों की गिरफ्तारी करने में GRP थाना प्रभारी अरूणा वाहने, सउनि राजेन्द्र प्रसाद झारिया, रघुराज परमार, मनोज मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, वलिस्टर यादव, प्रवीण तिवारी, दिनेश पटैल, सलमान, ओमकार सिंह, शोयब अब्बासी की अहम भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed