बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरियाकला में हुए हादसे में युवक की मौत,गुस्साए ग्रामीणाें ने पारधियाें के डेरे पर बोला हमला, लगाई आग,पुलिस ने 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरियाकला में हुए हादसे में युवक की मौत,गुस्साए ग्रामीणाें ने पारधियाें के डेरे पर बोला हमला, लगाई आग,पुलिस ने 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
कटनी ॥ बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरियाकला में हुए हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पारधी युवक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां पर बसे पारधियों को हटाने की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियाें ने समझाइश के बाद मामला शांत करा दिया था, लेकिन शुक्रवार देरशाम गुस्साई भीड़ ने पारधियाें के डेरे पर हमला कर दिया था। बरही थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि ग्रामीणाें ने शराब ठीहा व टपरियों पर धावा बोला। आगजनी कर दी। कुछ घरों में आग लग गई। झोपड़े थे वह जल गए हैं। लगभग एक दर्जन बने झोपड़े आदि सामग्री जलकर खाक हो गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां से 90 डिब्बा लाहन भी मिला है। पारधी लाहन सड़ाकर शराब उतारते थे व तस्करी करते थे, उन्हीं झापड़ियाें में लोगाें ने आग लगाई है। पारधियाें की रिपोर्ट पर बरही पुलिस ने 50 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 335, 436, 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवमंगल चक्रवर्ती (38) निवासी पिपरिया कला शुक्रवार की सुबह 10.30 बाइक से घर जा रहा था, तभी नीलू पारधी नामक युवक ने बाइक से टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने से शिवमंगल की घटना स्थल पर मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीण व परिजन आक्रोशित हो उठे थे। आक्रोशित भीड़ ने कटनी-बरही मार्ग के बगैहा मोड़ पर चक्काजाम कर दिया। दो घंटे तक मार्ग बाधित रहा, इसके बाद ग्रामीणों ने पारधियों के डेरे पर हमला बोल दिया था। पुलिस को की गई शिकायत के आधार पर आज्ञात 50 लोगो के ऊपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।