रेलवे स्टेशन यार्ड के पास पेड़ पर लटका युवक आत्महत्या या हत्या?
(अनिल तिवारी)शहडोल। रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब कॉलेज के नजदीक पेड़ से एक युवक का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला। उम्र करीब 22 से 23 साल… लेकिन पहचान अब तक रहस्य। सुबह-सुबह दृश्य देखने वाले लोग दंग रह गए और तुरंत पुलिस को खबर दी। पहले आरपीएफ और जीआरपी पहुंचीं, फिर मामला रेलवे क्षेत्र से बाहर निकला तो कोतवाली पुलिस मौके पर काबिज हुई।
लेकिन असली सवाल यही है यह युवक कौन है? कहां से आया? और पेड़ पर कब और कैसे चढ़ा? इलाके से रोज लोगों की आवाजाही रहती है, फिर भी किसी ने उसे आते-जाते क्यों नहीं देखा? क्या युवक ने खुद जिंदगी खत्म की या फिर किसी ने हत्या कर पेड़ पर लटका दिया?
पुलिस के हाथ कोई सुसाइड नोट नहीं लगा है। शव के पास से ऐसी कोई वस्तु भी नहीं मिली जिससे इशारा मिले कि मामला आत्महत्या का है। इससे शक और गहराता जा रहा है कि कहीं इस वारदात के पीछे कोई रची-रचाई साजिश तो नहीं।
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, युवक की पहचान के सुराग तलाशे जा रहे हैं। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
अब सबसे बड़ा रयही है कि आखिर कौन था यह युवक?
किस वजह से उसकी मौत हुई? आत्महत्या का खौफनाक कदम या हत्या का खेल?
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन जवाब अभी भी अंधेरे में हैं। शहर में चर्चा यही है कि इस मौत की परतें जब खुलेंगी तो कोई बड़ा राज सामने आ सकता है।