यात्री ट्रेन के समानांतर युवक ने दौड़ाई बाइक #वीडियो वायरल
अनूपपुर। जिले के हरद रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एक बच्ची को बैठक रेलवे स्टेशन में बाइक दौड़ा रहा है, यह वीडियो हरद रेलवे स्टेशन का बताया गया है जहां एक तरफ यात्री ट्रेन आकर रूकती है वहीं दूसरी तरफ युवक अपनी बाइक पर एक बच्ची को बैठक आता हुआ नजर आता है, बाइक के बीच में सामान रखा हुआ है जिसे उतार कर ट्रेन में रखा जाता है ट्रेन से सफर कर रहे किसी यात्री ने इसका वीडियो बना दिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 153 के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति जान-बूझकर कोई काम करता है या कोई चूक करता है, जिससे रेल से यात्रा करने वाले लोगों या खुद उसकी सुरक्षा को खतरा हो, तो उसे रेलवे पांच साल तक की जेल हो सकती है. इसमें ये भी शामिल है कि अगर कोई व्यक्ति किसी गैरकानूनी काम या जान-बूझकर की गई चूक या उपेक्षा से किसी रेलवे पर यात्रा कर रहे या उस पर मौजूद किसी व्यक्ति की सुरक्षा को खतरे में डालता है, तो वह व्यक्ति रेलवे के तहत कारावास से दंडनीय होगा. इसमें ये भी शामिल है कि अगर कोई व्यक्ति किसी रोलिंग स्टॉक को बाधित करने की कोशिश करता है, तो भी वह इस धारा के तहत आता है।
हालाकि इस मामले में अभी तक अनूपपुर के रेलवे पुलिस की कोई भी पहल या कार्यवाही अथवा प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।