चमका युवा प्रतिभाओं का सितारा, राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के जिला स्तरीय आयोजन में युवाओं ने दिखाई नवाचार व संस्कृति की अनूठी झलक

0

चमका युवा प्रतिभाओं का सितारा, राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के जिला स्तरीय आयोजन में युवाओं ने दिखाई नवाचार व संस्कृति की अनूठी झलक
कटनी।। 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के अंतर्गत जिला स्तर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित भव्य प्रतियोगिताओं में जिले के युवाओं ने रचनात्मकता, विज्ञान, संस्कृति और नवाचार का शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक एवं नवाचार थीम पर आधारित इस आयोजन में कहानी लेखन, कविता, भाषण, पेंटिंग, समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य और विज्ञान मेला प्रदर्शनी जैसी 07 प्रमुख विधाओं में प्रतिभाशाली युवाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया विशेष रूप से पहुंचे। एसपी विश्वकर्मा ने विज्ञान मेला प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए नवाचारों को करीब से समझा और बच्चों द्वारा तैयार किए गए वैज्ञानिक मॉडलों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने युवाओं को भविष्य में भी ऐसे मंचों पर अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विजेताओं की सूची
लोकगायन प्रथम — कृष्ण कला एवं समूह
लोकनृत्य द्वितीय — श्रमदान वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय
कहानी लेखन प्रथम — दीपिका द्विवेदी
कविता लेखन प्रथम — चंचल विश्वकर्मा
कविता लेखन द्वितीय — सौरभ विश्वकर्मा
चित्रकला प्रथम — पलक सोनी
चित्रकला द्वितीय — श्रेया बहल
भाषण प्रथम — अर्शिका गौतम
भाषण द्वितीय — अनन्या खम्परिया
विज्ञान मेला प्रथम — सुप्रिया पटेल
इस अवसर पर प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव, थाना प्रभारी माधव नगर संजय दुबे एवं निरीक्षक अनूप सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवाओं के उमंग और उत्साह ने यह साबित किया कि कटनी का युवा वर्ग न केवल कला और संस्कृति में समृद्ध है बल्कि विज्ञान और नवाचार में भी अपनी अलग पहचान मजबूत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *