निकल पड़ी युवा तरुणाई भारत भव्य बनाने को

उमरिया/शहडोल।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के SFS आयाम के द्वारा उमरिया जिला में ग्रामीण अंचलों में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए समाज के सहयोग से प्राप्त कम्बलों का वितरण किया गया।।
समाज मे अभी भी लोगों को सहयोग की जरूरत है, उसी सहयोग की भावना से लोगों को मदद करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद असहाय लोगों को ठंड में कम्बलों का वितरण किया गया।
यह कार्य पूरे महाकौशल प्रान्त में विद्यार्थी परिषद के SFS आयाम के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें उमरिया जिला के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
किसी जरूरतमंद की मदद करने से खुशी मिलती है, इस भाव से समाज के लोगों से सहयोग लेकर उमरिया जिले के कार्यकताओं द्वारा कम्बल का संग्रह कर जरूरतमंद लोगों तक वितरण करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है।
इस पुनीत कार्य में प्रान्त सह मंत्री व शहडोल विभाग संयोजक देवेन्द्र पनिका, विभाग छात्रा प्रमुख मोनिका यादव, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य वर्षा रजक, आकाश तिवारी, भाग संयोजक अवधेश पटेल, नगर सह मंत्री अमन अठनेरिया, आकाश नामदेव, अनुज विश्वकर्मा, समाजसेवी मनोज पनिका, शिवांश नामदेव, व अन्य कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं।