तुम्हारे मां-बाप की औकात नहीं ढाई लाख की गाड़ी में चलोगे #वीडियो वायरल होने पर निलंबित हुए वर्दीधारी
शुभम तिवारी
शहडोल । कोतवाली पुलिस शहडोल के द्वारा वाहन जांच के दौरान बाइक सवा को रोक कर उसकी जांच की जा रही थी, इसी दौरान कुछ बाइकर्स वहां पहुंचे, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहन सवारों को रुकवा कर दस्तावेजों की जांच तो की और यह सही भी था, लेकिन इसके आगे वर्दी धारी ने इस बात की रेखा भी खींच दी की गरीब या निम्न वर्ग के लोगों को बाइक पर चढ़ने की औकात नहीं होती ।
वायरल वीडियो में कोतवाली में पदस्थ वर्दी धारी युवक को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं की ढाई लाख की गाड़ी में चढ़ते हो तुम्हारे मां-बाप की औकात नहीं है, मैं नौकरी वाला हूं और 50,000 की गाड़ी में चढ़ता हूं साले इसके बाद कुछ अभद्र भाषा का उपयोग गलियों के तौर पर किया जाता है और चौराहे पर हो रहे इस पूरे घटनाक्रम को संभवत कई लोग वीडियो और रील्स में तब्दील कर देते हैं, घटना के बाद विवेक नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने एडीजीपी शहडोल तथा एसपी शहडोल के अलावा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश व अन्य को टैग करते हुए यह वीडियो वायरल किया इसके कुछ घंटे बाद शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह लिखा कि उक्त अशोभनीय ने व्यवहार घोर आपत्तिजनक है, वीडियो पर संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।