युवा लगा रहे गर्म कपड़ों का बाजार

0

गरीब असहाय लोगों की मदद के लिये कर रहे सेवा
शहडोल। कडक़ड़ाती ठंड में भटकते गरीब, बेसहारा एवं भीख मांगने वाले व्यक्तियों के लिए एक सहारा प्रणाम नर्मदा
युवा संघ अमरकंटक की सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही नि:स्वार्थ समाज सेवा संगठन क्षेत्रीय स्तर बुढ़ार,
धनपुरी, अमलाई, बकहो ने सार्वजनिक जगहों में बाजार लगाकर गर्म कपड़े साल, स्वेटर, कम्बल, मफलर आदि का
वितरण किया जा रहा है। युवाओं द्वारा लोगों से अपील भी की जाती है कि अपने घर में जो भी कपड़े अनुपयोगी एवं
हो सके तो नए कपड़े भी संगठन को दान कर गरीबों की मदद करें। नि:स्वार्थ संगठन द्वारा 22 दिसंबर को दुर्गा मंदिर
अमलाई में बाजार लगाई गई। 23 दिसंबर को स्टेट बैंक के पास बकहो में लगाई जाएगी, 24 दिसंबर को शॉपिंग
कांप्लेक्स धनपुरी नंबर 3 में लगाई जाएगी। गर्म कपड़ा बैंक के लिए पवन फास्ट फ्रूट कॉलेज के पास धनपुरी एवं
योगेंद्र महारा, विवेक भारती, सुमित पासी, सौरभ के मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है। वॉलिंटियर द्वारा लोगों
के घर-घर जाकर कपड़े इक_े करने का काम किया जा रहा है, जिससे असहाय लोगों की मदद की जा सके।
इस कार्य में अभिषेक यादव, सिद्धार्थ भारती, विकास, पवन, महतो, अंशु रावत, मनीष मलिक, अंकुर साहू, आदित्य
केवट, सौरभ, सुमित पासी, राज बर्मन, शिबू प्रजापति, प्रतीक बर्मन, अभय दहिया, साहिल बंशकार, अमित साहू
निभा रहे अहम भूमिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed