युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

0

शहडोल। लम्बे समय बाद जिला कांग्रेस के एक खेमे ने जय स्तम्भ चौक में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपने होने के वज़ूद का अहसास कराया। जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ अध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह ने भी हुंकार भरी और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चयनित शिक्षकों द्वारा नियुक्ति की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन करने पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में,बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के आव्हान पर विधानसभा जयसिंहनगर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला एवं महासचिव सुफियान खान के नेतृत्व में,कांग्रेस जिलाध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम की उपस्थिति में युवा कांग्रेस शहडोल द्वारा जंगी प्रदर्शन किया गया। भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकत्र्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहनकरने में कामयाब रहे, जिसे तैनात फायर ब्रिगेड ने तत्काल पानी डालकर बुझा दिया। इस दौरान अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी-भरकम पुलिस तैनात रही।
ये रहे शामिल
उक्त प्रदर्शन में रामलखन तिवारी, बाल्मिक द्विवेदी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इंदरराज सिंह दुआ, जिला उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, महासचिव निशांत जोशी, पार्षद समीर खान, पार्षद प्रीतम सोनी, राजेश यादव,जमील खान, महासचिव मुशरान खान, संजीव भास्कर, श्रेयांश मिश्रा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोहपारू, साहिल खान, आदित्य सिंह, जय गुप्ता, मासूम खान, जिला उपाध्यक्ष अनुज सिंह, हेमंत शर्मा, अभिषेक तिवारी, नितेश मिश्रा, शिवम गुप्ता राहिब, साहिल ईरानी शेखू, विश्वास,अभिजीत, शहाब खान, अलीम खान, शादाब खान, सनी खान, बादल, सोनू, रघु, हर्ष, आदर्श, राहुल,उपस्थित रहे। कांग्रेस की गुटबाज़ी का असर यहाँ भी देखने को मिला। जिला कांग्रेस टीम का एक खेमा इस पूरे प्रदर्शन से दूर ही रहा जो कि कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है।
धनपुरी में भी हुआ प्रदर्शन
चयनित शिक्षकों द्वारा नियुक्ति की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन करने पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में,बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में धनपुरी में भी प्रदर्शन हुआ और जमकर नारेबाजी की गई। आज़ाद चौक में हुए प्रदर्शन में मुबारक मास्टर,बलमीत सिंह खनूजा, हनुमान खंडेलवाल, पुष्पराज सिंह, प्रदीप सिंह, राजीव शर्मा, सुजीत सिंह चंदेल, संतोष सिंह सेंगर, रेणुका शुक्ला, कुंज बिहारी द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed