किसान विरोधी काले कानून के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित मशाल रैली में कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी काले कानून का विरोध किया, भारतीय जनता पार्टी तथा प्रधानमंत्री को तानाशाह बताते हुए किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के लिए आवाज उठाई। इंदिरा तिराहे में आयोजित कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल के द्वारा मशाल जलाते हुए कहा कि यह मशाल सरकार को चेतवानी है, देश के किसानों को युवाओं के रहते छलने नही दिया जायेगा, भाजपा सरकार जो किसानो को लूटने के लिए इस तरह के काले कानून लेकर आई है उसे वापस लेना ही होगा, देश के अन्नदाताओं का सम्मान हमारा कर्तव्य है, इसलिए अगर गांव-गांव जाकर संघर्ष करना पडे तो युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इसके लिये कार्य करेगा।
रैली है युवा बिग्रेड रहा मौजूद
युवा कांग्रेस के द्वारा निकाली गई मशाल रैली के माध्यम से किसान विरोधी काले कानून का विरोध करते हुए यूथ बिग्रेड द्वारा नारेबाजी भी की गई, कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल के साथ सेवा दल यंग बिग्रेड के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, पूर्व नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पंकज अग्रवाल, गुलाब पटेल, जिला महासचिव राजीव सिंह, जिला महासचिव राजूराज पटेल, अनूप सिंह, धमेन्द्र सोनी, सुनील पटेल, रामलला पटेल, संजय सोनी, सुरेन्द्र पट्टा, प्रदीप पटेल, महासचिव सूर्यप्रकाश पटेल, भगवानदास पटेल, सुनील पटेल, अजान बेग, राजेश पटेल, आशीष वर्मा, सुमित पटेल, राजेन्द्र पटेल, लालजी पटेल, प्रकाश पटेल, शिवम पटेल, सुशांत पटेल, सागर पटवी, लाल बहादुर पटेल सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।