प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार व मूल सुविधाओं के अभाव पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने निगम को दिया दस दिन का अल्टीमेटम बिजली-पानी से वंचित हितग्राही भुगत रहे दोहरी मार, गुणवत्ताहीन निर्माण से दरारों में बदल गए ‘सपनों के मकान’

प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार व मूल सुविधाओं के अभाव पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने निगम को दिया दस दिन का अल्टीमेटम
बिजली-पानी से वंचित हितग्राही भुगत रहे दोहरी मार, गुणवत्ताहीन निर्माण से दरारों में बदल गए ‘सपनों के मकान’
कटनी।। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रेम नगर वार्ड क्रमांक 18 में निर्मित मकानों को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। युवा कांग्रेस के नेतृत्व में शुक्रवार को पीड़ित परिवारों के साथ नगर निगम में जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। दर्जनों कार्यकर्ताओं व हितग्राहियों ने नारेबाजी करते हुए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और दस दिवस के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने आयुक्त महोदय को सौंपे गए शिकायत पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास की चाबी तो सौंप दी गई, परंतु आज दिनांक तक बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। इससे हितग्राही दोहरी मार झेल रहे हैं—एक ओर उन्हें बैंक की भारी-भरकम किश्त चुकानी पड़ रही है, दूसरी ओर किराए के मकानों में रहने का बोझ भी उठाना पड़ रहा है।
अंशु मिश्रा ने बताया कि न केवल सुविधाएँ गायब हैं, बल्कि निर्मित मकानों की गुणवत्ता भी अत्यंत घटिया है। “बड़ी-बड़ी दरारें मकानों की दीवारों में आ चुकी हैं, टाइल्स उखड़ रही हैं, पाइप बाहर निकल रहे हैं और प्लास्टर झड़ रहा है। इससे साफ है कि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है और निकृष्ट स्तर की सामग्री का उपयोग किया गया,” उन्होंने कहा। शिकायत के साथ हितग्राहियों ने खामियों की तस्वीरें भी निगम आयुक्त को सौंपीं। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय जनता ने भी निगम की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और बताया कि वे बार-बार सांसद, विधायक, महापौर और यहाँ तक कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
अंशु मिश्रा ने साफ चेतावनी दी कि यदि दस दिनों में सभी मकानों में बिजली-पानी की सुविधा बहाल नहीं की गई और गुणवत्ता सुधार का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस नगर निगम का घेराव करेगी और जिम्मेदार अधिकारियों-कंपनियों के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला (एडवोकेट), पूर्व नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय, पार्षद विनीत जायसवाल, ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष नारायण निषाद, आनंद पटेल, कपिल रजक, राजेश जाटव, दिग्विजय सिंह, अजय गोटिया, आईटी सेल अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव अजय खटिक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पीड़ित परिवार मौजूद रहे।
नगर निगम में हुए इस हल्ला बोल प्रदर्शन ने एक बार फिर से निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह साफ कर दिया है कि गरीबों के नाम पर बनी प्रधानमंत्री आवास योजना की सच्चाई केवल भ्रष्टाचार और लापरवाही की कहानी है।