युवा कांग्रेस नेभालूमाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के विरोध में  ज्ञापन सौंपा   

0

गिरीश राठौर

भालूमाड़ा/ युवा कांग्रेस ज़िला अनूपपुर के महासचिव मानवेन्द्र मिश्रा के अगुवाई में व जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान की विशेष उपस्थिति में युवा कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 2022 को पुलिस थाना भालूमाड़ा का घेराव कर भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी भालूमाड़ा मजदूर चौक में एकत्रित हुए और युवा कांग्रेस महासचिव मानवेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में तथा जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, ज़िला महासचिव जनपद अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह के विशेष उपस्थिति में पैदल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारा लगाते हुए भालूमाड़ा थाना पहुंचे और थाने के सामने बढ़ते अपराधों के विरोध में जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात थाना प्रभारी के नाम का एक ज्ञापन थाना प्रभारी भालूमाड़ा श्री पवार को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी, जुआ, अवैध उत्खनन, बलात्कार, हत्या, छूरेबाजी जैसे अपराधों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है, अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहें हैं लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कम हो रहा है, पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द अपराधों में अंकुश लगाया जाये और यदि ऐसा नही हुआ तो युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन तथा उग्र आंदोलन कर घेराव किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने किया। उक्त ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ ज़िला महासचिव जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह, मानवेन्द्र मिश्रा, एन एस यू आई प्रदेश महासचिव रफी अहमद, युवा कांग्रेस जमुना ब्लाक अध्यक्ष पंकज पाण्डेय, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नदीम नीलेश मिश्रा, अमित सिंह टोनु, अशरफी, आशीष सिंह, रितेंद्र सिंह, अरविंद मिश्रा, संजय पटेल, बिलाल खान, बिलाल हुसैन, सैम खान, रेसी सिंह, , मो अकरम, आनंद गौतम, नीलेश मिश्रा, अतर सिंह, लक्ष्मण यादव, विजय अहिरवार, निखिल सोनी, संदीप पयासी, रियाज अंसारी, सैफ अली अंसारी, राजा, सोनू केवट, गौरव नामदेव, ऋषभ राय एवम अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

भालूमाड़ा से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed