युवक की टे्रन दुर्घटना में हुई मौत

0

उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ज्वालामुखी मंदिर रोड स्थित एक आदिवासी युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है, शुक्रवार की सुबह जैसे ही परिजनों को सूचना दी गई, परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत राहुल पिता स्व हरिलाल कोल उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी वार्ड 12, 14 अगस्त को देर शाम घर से जल्दी आने की बात कहकर गया था, परन्तु वह सन्दिग्ध अवस्था मे गायब हो गया, जिसके बाद परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत कोतवाली थाने में की थी।
इधर मृत युवक उसी दिन 14 अगस्त की रात 11 बजे रेल दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया था,जिसके बाद 100 डायल की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था, परन्तु हालत ज्यादा गम्भीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार कर कटनी रेफर कर दिया गया था। इस बीच कटनी में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, इस पूरे हादसे की खबर से परिजन अनजान थे और वो युवक की पतासाजी के प्रयास करते रहे। बताया जाता है कि इस बीच कोतवाली पुलिस इसे अज्ञात समझती रही और युवक के शिनाख्ती के प्रयास में जुटी रही है। इस मामले में परिजनों को लंबे समय तक युवक की जानकारी नही मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed