12 जनवरी से 16 जनवरी तक युवा उत्सव का होगा आयोजन

(अमित दुबे) – 7000656045
शहडोल। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी है कि, प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन स्वामी विवेकानंद जी के जन्द दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होगा। युवा उत्सव में इस वर्ष 08 विधाओ, तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बांसुरी, कत्थक, भरत् नाट्यम एवं शा़स्त्री गायन शैली में आयोजन होगा। उन्होंने जानकारी दी है कि, पूर्व में राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभगि पात्र नही होगे। युवा कलाकार की आयु 31 जनवरी तक 18 से 29 वर्ष के बीच होना अनिवार्य होगा। इस वर्चुअल आयोजन में प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर 2 जनवरी तक शाम 4 बजे तक इन्हीं विधाओ यथा तबला, हारमोनियम (15मिनट), गिटार, सितार, बांसुरी, कथक, भरतनाट्यम एवं शास्त्रीय गायन हिन्दुस्थान शौली (15मिनट) के प्रतिभागी अपना वीडियो डीवीडी में बनाकर कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग गांधी स्टेडियम शहडोल में भेजना सुनिश्चित करेंगे।