विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले युवा मोर्चा नेता दिलराज बग्गा,संचार और रोजगार के मुद्दों पर हुई अहम चर्चा, सिंधिया से भेंट को माना जा रहा अहम राजनीतिक पहल
विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले युवा मोर्चा नेता दिलराज बग्गा,संचार और रोजगार के मुद्दों पर हुई अहम चर्चा, सिंधिया से भेंट को माना जा रहा अहम राजनीतिक पहल
कटनी।। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह बग्गा ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री, संचार मंत्रालय एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के प्रभारी ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया से उनके मंत्रालय में सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर श्री बग्गा ने जिले से जुड़े संचार मंत्रालय एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जनहितकारी विषयों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने विशेष रूप से कटनी में डाक सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, संचार नेटवर्क के विस्तार, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने तथा भविष्य की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने प्रस्तुत सभी विषयों को गंभीरता से सुना और जिले के समग्र विकास को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और विकास की दिशा में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। भेंट के पश्चात दिलराज अमर सिंह बग्गा ने कहा कि वे संगठन और सरकार के माध्यम से कटनी की जनता की आवाज़ को निरंतर दिल्ली तक पहुँचाने का कार्य करते रहेंगे तथा जिले के चहुंमुखी विकास के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को जिले के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है।