युवाओं को मिला सुनहरा अवसर, आई टी आई द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित 32 आवेदकों को मिला लाभ

0

युवाओं को मिला सुनहरा अवसर, आई टी आई द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित 32 आवेदकों को मिला लाभ

कटनी ॥ बेरोजगारी के बढ़ते जहां भी रोजगार की बात सुनाई देती है युवा वहां दौड़े चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को आई टी आई कटनी में। जहां मारुति सुजुकी गुजरात के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया । आई टी आई कटनी के मार्गदर्शन के तहत बेरोजगार युवाओं को कैम्पस के माध्यम से प्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है। इस कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा मारुति सुजुकी गुजरात की कंपनी नें युवाओ का साक्षात्कार कर नौकरी का मौका दिया । पहले दिन रजिस्ट्रेशन कर जानकारी दी गई । वहीं दूसरे दिन बच्चों का साक्षात्कार (इंटरव्यूह ) कर उन्हे चयनित किया गया । उसके बाद नौकरी उन्हे ट्रेनिंग के लिए रवाना किया गया ! ये युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। आयोजित कैंपस प्लेसमेंट मे 162 आवेदकों ने भाग लिया और 32 आवेदकों का अंतिम चयन हुआ जिन्हें रविवार को बस द्वारा गुजरात के लिए रवाना किया गया है। इस पुनीत कार्य मे आई टी आई कटनी के चेयरमैन सुधीर कुमार मिश्रा, प्राचार्य रंजीत कुमार रोहितास एवं स्टाफ विकास कुमार गर्ग, मुकेश कुमार तिवारी , अनिल कुमार तिवारी सहित सभी शिक्षकों और पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है़ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed