युवक ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात

शहडोल। नगर के सिंहपुर रोड़ स्थित एफसीआई गोदाम के पास इंड्रस्ट्रियल एरिया रोड के किनारे घर में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार एफसीआई गोदाम के समीप एक बर्मन परिवार के युवक ने अपने घर पर ही दूसरे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक भीम बर्मन पिता स्व सुरेश बर्मन उम्र 24 वर्ष के फांसी पर झूलने की सुचना रविवार की रात 10 बजे घरवालों को लगी। बताया जा रहा है कि घरेलू अवसाद के चलते युवक काफी दिनों से परेशान था जिसके चलते वह घर पर ही अपने छोटे भाई के साथ अलग रहने लगा था। जो की आटो चलाया करता था रात 10 बजे घर पहुंचने पर देखा की भीम ने फांसी लगा ली है जहां इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की भी जांच की जा रही है।