फेमस होने की चाह में फँसे युवा नकली रिवॉल्वर से वीडियो बनाने पर कार्रवाई,उजागर किया नकली रिवॉल्वर वाला वायरल वीडियो
फेमस होने की चाह में फँसे युवा नकली रिवॉल्वर से वीडियो बनाने पर कार्रवाई,उजागर किया नकली रिवॉल्वर वाला वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर रातोंरात “फेमस” होने की चाहत कभी-कभी लोगों को ऐसी गलती करा देती है, जो सीधे कानून के शिकंजे में पहुँचा देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया तिलक कॉलेज रोड स्थित लव वाइट कैफे का, जहां कुछ युवकों ने नकली रिवॉल्वर से एक युवक को धमकाते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखते ही शहर में सनसनी फैल गई।
कटनी।। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने शहर में सनसनी फैला दी थी, जिसमें तिलक कॉलेज रोड स्थित लव वाइट कैफे में कुछ युवक एक व्यक्ति को रिवॉल्वर दिखाकर धमकाते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही थाना एन.के.जे. पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया और मामले की जांच प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एन.के.जे. और उनकी टीम ने तत्काल कैफे पहुँचकर पूरे प्रकरण की जांच की। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि संबंधित वीडियो किसी वास्तविक घटना का नहीं, बल्कि कैफे के मालिक द्वारा प्रसिद्धि पाने की मंशा से बनाया गया नाटकीय वीडियो था, जिसमें नकली रिवॉल्वर का उपयोग किया गया था। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का लिखित आश्वासन दिया। कटनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक अथवा भय फैलाने वाले वीडियो का निर्माण या प्रसारण न करें। ऐसे कृत्य समाज में भ्रम और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करते हैं तथा कानूनन दंडनीय हैं। यह घटना इस बात की चेतावनी है कि वर्चुअल प्रसिद्धि के लालच में की गई छोटी-सी गलती भी बड़ी कानूनी मुश्किल में डाल सकती है। समाज के युवाओं को चाहिए कि वे सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से करें। कोई भी व्यक्ति यदि जानबूझकर भ्रामक, आपत्तिजनक या डराने वाले वीडियो का निर्माण या प्रसारण करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना युवाओं के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि वायरल होने की लालसा में किया गया छलावा आपको कानून की गिरफ्त में ला सकता है। सच्ची प्रसिद्धि वही है जो समाज में सकारात्मकता और जिम्मेदारी का संदेश दे।एन.के.जे. पुलिस की तत्परता ने न केवल एक फर्जी वीडियो का सच सामने लाया, बल्कि समाज को यह चेतावनी भी दी कि डिजिटल युग में प्रसिद्धि पाने की गलत राह आपको बदनाम कर सकती है।