अक्षय तृतीया पर नारीशक्ति का सारस्वत सम्मान
शहडोल।मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति द्वारा अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव के शुभ अवसर पर मप्र व छग की अतिविशिष्ट सामाजिक सेविकाओं, स्वास्थ्य व रक्त-वीरांगनाओं का सारस्वत सम्मान किया गया.
इनका हुआ सम्मान
सम्मानित होने वाली नारी-शक्तियों में- मप्र में सर्वाधिक बार प्लेटलेट्स (अफरेसिस) डोनेट करने वाली व सदैव रक्त-सेवा में सक्रिय रहने वाली भोपाल की सुश्री प्रियांशु माहेश्वरी (बियाणी), जीवन सार्थक समूह- भोपाल की समाजसेविका सुश्री डॉ॰ श्रुति सोनी, उज्जैन की समाजसेवी व मानवाधिकार कार्यकर्ता सुश्री विनी चौधरी (अग्रवाल), गैरतगंज-रायसेन की महिला व बाल कल्याण सेविका सुश्री सुनीता आर्या, मां नर्मदा समिति में महिला व बाल विकास की संयोजिका श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी, विन्ध्यवासिनी जन-कल्याण समिति- केवलारी (सिवनी) की सचिव श्रीमती इरशाद बेगम व छग के बालोद जिले के दल्लीराजहरा की समाजसेविका श्रीमती दिक्शिला बंसोडे का “सम्मान-पत्र व प्रशस्ति-पत्र” का आनलाइन डिजिटलीकरन कर “नारी-शक्ति” उपाधि से सारस्वत-सम्मान किया गया।
आगामी जानकी जयन्ती (सीता नवमी)- 02.05 को पुनः देश की कुछ अतिविशिष्ट नारी-शक्तियों का सारस्वत सम्मान किया जायेगा.
इसी प्रकार विगत दिनों ग्राम पंचायत- बकहो (जनपद-बुढ़ार, जिला-शहड़ोल) के नल-जल-योजना-सेवक मोतीलाल गुप्ता, रमेश केवट व नरेश जोगी का तिलक-वंदन कर सारस्वत सम्मान किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed