अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महाकौशल प्रांत के द्वारा जनजातीय महोत्सव जोहार का ऑनलाइन आयोजन अखिल भारतीय

0

 

शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665

शहडोल। विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के द्वारा जनजातीय संस्कृति और कला के विकास और उत्थान के लिए जनजातीय महोत्सव जोहार का आयोजन 16-21 मई  को किया जा रहा है इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास उनकी परंपराओं और संस्कृति को समाज के कोने कोने तक लेकर जाना है कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 16 मई  को महाकौशल प्रांत के फेसबुक पेज पर दोपहर 12 बजे किया जाएगा जिसमे मुख्य रूप फग्गन सिंह कुलस्ते केन्दिय मंत्री भारत सरकार रहैगे!

इस कार्यक्रम मैं विभिन्न वक्ताओं के द्वारा निम्न विषय जैसे जनजातीय संस्कृति कला और परंपरा, स्वतंत्रता के समय में जनजातीय समुदाय के वीर योद्धाओं की भूमिका और उनका योगदान ,जनजातीय समुदाय और संवैधानिक अधिकार, जनजाति समुदाय और उनका कौशल व जनजातीय चिकित्सा आदि इन पांच विषयों पर भाषण किया जाएगा ।

साथ ही एक रोल मॉडल का सत्र भी होगा जिसमें जनजातीय समुदाय से आने वाले ऐसे व्यक्तित्व का अनुभव कथन किया कार्य किया जाएगा जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से राज्य में प्रमुख प्रशासकीय या अन्य महत्वपूर्ण पदों को प्राप्त किया है और उन पर आसीन हैं और वर्तमान समय में युवाओं के लिए प्रेरणादाई व्यक्तित्व हैं।

इस कार्यक्रम में पेपर प्रेजेंटेशन भी रखा गया है जिसके विषय हैं गौरवशाली जनजाति इतिहास महापुरुष जनजातीय संस्कृति और परंपरा वाचन जाती है चिकित्सा इन विषयों पर अपना पेपर भेज सकते हैं इस कार्यक्रम के माध्यम से उन युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है जो अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर आज भी कार्य कर रहे हैं आज के परिवेश में जिस प्रकार से लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं को भूलते जा रहे हैं उन्हें वापस अभी संस्कृति और परंपराओं से वापस जोड़ना है।महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रुप से जनजाति चित्रकला, जनजाति हस्तकला, जनजाति नृत्य ,गायन प्रतियोगिता, वादन प्रतियोगिता, जनजाति चिकित्सा ,सेल्फी विद गोदना आदि विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन इस महोत्सव में किया जाना है यह सारी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सर्वप्रथम प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा रजिस्ट्रेशन 9399 781919, 8225855332, 799146706 नंबर पर व्हाट्सएप, कॉल या मैसेज के माध्यम से कर सकते हैं या फिर abvpmahakoshal@Gmail.com ईमेल भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन के पश्चात जिस विधा में आप भाग लेना चाहते हैं उसका वीडियो बना कर दिए गए नंबरों पर या ईमेल आईडी पर या व्हाट्सएप या ईमेल कर सकते हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत सभी से आग्रह करता है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी संस्कृति का परिचय सबसे कराएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed