अच्छी खबर @ लाखों के मशरूके के साथ बुढ़ार पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह

0

अच्छी खबर

                  @

लाखों के मशरूके के साथ बुढ़ार पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह

(Shambhu yadav @ 9826550631)

बुढार । स्थानीय पुलिस ने लाखों के मशरूके के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में टेंट का सामान जिसमें गंजे , ट्रे आदि के साथ 6 सिलेंडर पुलिस के हाथ लगे हैं, बुढार पुलिस को लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियों और घटना के बाद यह बड़ी सफलता मिली है, जो बुढ़ार पुलिस सहित जिले के पुलिस के लिए राहत का विषय है, बूढ़ार पुलिस ने अपराध क्रमांक 580/19 के अंतर्गत दर्ज अपराध की विवेचना के दौरान गोलू उर्फ आनंद चतुर्वेदी पिता बुद्धू लाल निवासी लखेरन टोला बुढार और सोनू सोनकर पिता विनोद सोनकर निवासी बनियान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

गौरतलब है कि बीती 30 तारीख को लखेरन टोला में रहने वाले राजू गुप्ता के यहां अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया था जिसके बाद उसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में चोरों की पतासाजी के लिए मुखबिरी तंत्र लगाया हुआ था , साथ ही टीम बनाकर पतासाजी के लिए तैनात कर दी गई थी, 5 दिनों के अंदर ही बुढ़ार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने चोरी किए गए मशरुके के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अच्छी खबर @ लाखों के मशरूके के साथ बुढ़ार पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह

0

अच्छी खबर

                  @

लाखों के मशरूके के साथ बुढ़ार पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह

(Shambhu yadav @ 9826550631)

बुढार । स्थानीय पुलिस ने लाखों के मशरूके के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में टेंट का सामान जिसमें गंजे , ट्रे आदि के साथ 6 सिलेंडर पुलिस के हाथ लगे हैं, बुढार पुलिस को लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियों और घटना के बाद यह बड़ी सफलता मिली है, जो बुढ़ार पुलिस सहित जिले के पुलिस के लिए राहत का विषय है, बूढ़ार पुलिस ने अपराध क्रमांक 580/19 के अंतर्गत दर्ज अपराध की विवेचना के दौरान गोलू उर्फ आनंद चतुर्वेदी पिता बुद्धू लाल निवासी लखेरन टोला बुढार और सोनू सोनकर पिता विनोद सोनकर निवासी बनियान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

गौरतलब है कि बीती 30 तारीख को लखेरन टोला में रहने वाले राजू गुप्ता के यहां अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया था जिसके बाद उसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में चोरों की पतासाजी के लिए मुखबिरी तंत्र लगाया हुआ था , साथ ही टीम बनाकर पतासाजी के लिए तैनात कर दी गई थी, 5 दिनों के अंदर ही बुढ़ार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने चोरी किए गए मशरुके के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed