अतुल्या ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव
शहडोल। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं, गुड शेफर्ड कॉन्वेंट की छात्रा अतुल्या जौहरी ने परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी मेधा सिद्ध किया है। अतुल्या के पिता एस. एस. जौहरी उमरिया में पोस्ट मास्टर हैं, जबकि माँ केन्द्रीय विद्यालय शहडोल में स्नातकोत्तर शिक्षक हैं।
अतुल्या ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों को देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की। गर्मी की छुट्टियों में ही गणित, विज्ञान का कोर्स पूरा खत्म किया, जिससे वर्ष भर रिवीजन का अवसर मिला। गलतियों को सुधारा ताकि आत्मविश्वास बना रहे, परिवार के सदस्यों और शुभचिंतको ने अतुल्या की सफलता पर बधाई दिया है।