अनूपपुर के आस पास क्षेत्र मे जगह जगह बिक्री हो रहा गंजा
अनूपपुर के आसपास के ग्रामीण इलाकों मैं जमकर गांजे की तस्करी बिक्री की जा रही है चिंता का विषय है की इस कार्य में इन दिनों युवा वर्ग की अधिकता के द्वारा जगह जगह पर गांजे की थोक विक्रेता को अपने वाहनों के माध्यम से पहुंचाई जा रही है यही नहीं जिस प्रकार जुए का फड लगाकर काफी संख्या में बामन परी का खेल खेलते हैं उसी तरह युवा वर्ग चिलम भर कर गांजे के धुए को बड़ी मौज के साथ उड़ाते हैं। गांजे के धुए के नशे में अपनी मानसिक स्थिति खो बैठे यह गंजेड़ी गांव मोहल्लों कि किसी भी गली में नजर आ जाएंगे। सही समय पर दवा की तरह उपयोग करने के लिए ना मिलने पर अपने परिवार जनों के साथ वाद विवाद व झगड़े पर उतारू हो जाते हैं कारण यह है कि उनको गांजे की पुड़िया खरीदने के लिए सही समय पर रुपयों का ना मिलना।
अर्ध विक्षिप्त अवस्था में मानसिक संतुलन बिगड़े हुए पागलपन की स्थिति में गांजे की लत इस कदर सर चढ़कर बोल रही है की नशे की हालत में इन नशेड़ीयों को अपने से बड़ों का न तो मान सम्मान और ना ही कोई इज्जत बची है।