भोपाल। मध्य प्रदेश की सत्ता लगभग एक पखवाड़े की उठापटक के दौरान स्थिर होती नजर आ रही है, सोमवार की शाम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वही आज मंगलवार से विधानसभा का अल्पकालिक सत्र भी आमंत्रित किया गया है, इसी सत्र के दौरान शिवराज सिंह चौहान बहुमत साबित करेंगे, दूसरी तरफ पूर्व में विधानसभा की खाली हुई 2 विधानसभा सीटों के साथ ही कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई इन 22 विधानसभा सीटों,कुल मिलाकर 24 विधानसभा सीटों में उप चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है,सोमवार को ही इस आशय के आदेश उन सभी कलेक्टरों को दे दिए गए है,सभी कलेक्टर अपनी विधानसभा सीटों में चुनावों की तैयारियां शुरू कर देंगे,संभवत जून माह में 24 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होंगे।