अनूपपुर। विधानसभा अनूपपुर में चार विधायक प्रतिनिधि हुए नियुक्त

shrisitaram patel-9977922638
विधानसभा अनूपपुर में चार विधायक प्रतिनिधि हुए नियुक्त
अनूपपुर। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने विभिन्न कार्यालयों में अपने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये है, जिनमें से लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि के रूप में अनूपपुर से संतोष त्रिपाठी, उद्यानिकी विभाग के लिए पुरानी बस्ती से अनूप ङ्क्षसह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में परसवार निवासी मनोज पटेल एवं मृत्स्य विकास विभाग में पिपरिया निवासी रामलाल पटेल को नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्वार्थ शिव ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विधायक प्रतिनिधि विधायक के अनुपस्थिति में विभागीय कार्यो में प्रतिनिधि के रूप में सहयोग प्रदान करेंगे।
लोगों ने दी बधाई
मुख्यालय में हुए वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं की इस नियुक्ति में पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित आमजनों ने भी इनकी नियुक्ति पर बधाई प्रेतिषत की है, जिनमें से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल, भगवती शुक्ला, जनभागीदारी के कार्यकारी अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल, भगवानदास सिंह, दीपक सिंह, अजय गोलू पटेल, राजीव सिंह के साथ अनेक लोगों ने बधाई दी है।