अपराध रोकने कप्तान ने ली थाना प्रभारियों की बैठक

0

लापरवाही बर्दाश्त न करने की दी सख्त हिदायत

(शिरीष नंदन श्रीवास्तव+9407070665)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अपराध रोकने के लिए थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हत्या, लूट व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण किया जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विवेचनाओं का निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण पर जोर, जन शिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों का भी हर हाल में निस्तारण किया जाए। सभी क्षेत्राधिकारी गोष्ठी का आयोजन करें और मामले के निस्तारण पर जोर दें, साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर देने का भी निर्देश दिया।
जनता का विश्वास करें मजबूत
एसपी ने बैठक में लंबित अपराधों, मर्ग व शिकायतों के जल्द निराकरण के साथ ही जिले में अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये थाना क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करने, वाहन चेकिंग, प्रतिबंधात्मक करने पर भी जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराधियों पर नियंत्रण, अपराधों की रोकथाम एवं पुलिस को प्रभावशाली बनाने के लिए सभी प्रभारियों को सीधे जनता से संपर्क स्थापित करने उनके समस्याओं का सार्थक निराकरण कर पुलिस के प्रति जनता का विश्वास मजबूत बनाने को कहा।
सूचना तंत्र करें मजबूत
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने सभी थाना प्रभारियों से वारंटियों के धरपकड़ के लिए सूचना तंत्र मजबूत करने थाना प्रभारियों को एक-दूसरे से सामंजस्य स्थापित करने एवं विशेष अभियान चलाकर वारंटों की तामीली एवं जिले के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों पर सतत नजर रखने एवं उनके विरुद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने को भी कहा। इसके अलावा मानव तस्करी की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला जागृति समूह, ग्राम रक्षा समिति से आपसी सामंजस्य स्थापित करने एवं सभी ग्रामों में पलायन पंजी को अपडेट रखने के निर्देश भी दिए।
संदिग्ध गतिविधियों पर रखे नजर
ग्राम रक्षा समिति एवं महिला जागृति समूह को सक्रिय कर क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब बिक्री, चोरी, लूट, आकस्मिक दुर्घटना, अनजान बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने, उनकी संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखने व गुमशुदा बच्चों की पतासाजी व बरामदगी के लिए विभिन्न राज्यों में लगातार टीम भेजने एवं इसमें संलिप्त प्लेसमेंट एजेंसियों के संचालक एवं दलालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी पुलिस अधीक्षक ने जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *