अभी तक नही हुई शव की शिनाख्त
Shubham kori-9039479141,7898119734
चचाई। थाना चचाई अंतर्गत 7 मार्च को किसी अज्ञात महिला का शव अनूपपुर-मेडियारा मार्ग में रेलवे टै्रक में देखा गया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, चचाई पुलिस द्वारा मर्ग कायब कर विवेचना कर रही है, लेकिन अभी तक शव किस महिला व कहां कि है इसक पता नही लग पाया है। मृृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है, गहरे नीले रंग की कलर साडी पहने हुए मृत अवस्था में रेलवे टे्रक में पाया गया, जिसकी अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है।