अरूण चपरा के खिलाफ आपराधिक मामला कायम करने के आदेश
स्टांम्प ड्यूटी चोरी मामले में पुलिस में प्रकरण दर्ज करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
शासकीय भूमि और गोठानों से अतिक्रमण हटाने के लिए तेजी से करें कार्यवाही:-कलेक्टर
पात्रता पर्ची सत्यापन में अपेक्षित कार्य नही होने पर कलेक्टर ने व्यक्त की सख्त नाराजगी, तेजी से सत्यापन करने के दिए निर्देश
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। कलेक्टर ललित दाहिमा ने जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों को जिले में शासकीय भूमि और गोठानों पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और तहसीलदार शासकीय भूमि और गोठानों पर किये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही निष्पक्षता के साथ करें। अतिक्रमण हटाने के लिए समयबद्व कार्य योजना बनाएं तथा कार्य येाजना के अनुरूप अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने उक्त निर्देश आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने स्टांम्प कर चोरी के प्रकरण में अरूण चपरा के विरूद्व पुलिस में एफ0आई0आर0 दर्ज करने के निर्देश जिला पंजीयक को दिए तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर ने जिला पंजीयक को दिए।
बैठक में धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी धान उपार्जन केेन्द्रों में धान खरीदी की बेहतर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। धान खरीदी केन्द्रों में किसानो के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएॅ। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कमलेश टण्डेकर ने बताया कि शहडोल जिले में 40 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 8 हजार मिट्रीक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। सभी धान उपार्जन केन्द्रों में बारदाने की समुचित व्यवस्था है। बैठक में कलेक्टर ने पात्रता पर्ची के सत्यापन कार्य की भी समीक्षा की तथा सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्रता पर्ची के सत्यापन का कार्य तेजी से किया जाए। बैठक में ब्यौहारी जनपद पंचायत में पात्रता पर्ची सत्यापन में अपेक्षित कार्य न होने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में कलेक्टर ने पपौंध धान उपार्जन केन्द्र की स्थिति सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा आवश्यक होने पर लैंपस प्रबंधक केा हटाने की कार्यवाही कलेक्टर ने दिए। बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा की मजदूरी समय पर मजदूरों को मुहैया कराने के निर्दैश दिए।
बैठक में शहडोल नगर के सिंहपुर मार्ग पर स्थित सरदार पटेल स्कूल भवन की पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण के निर्देश संयुक्त रूप से कलेक्टर ने जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वयक मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी को दिए। कलेक्टर का कहना था कि, पुरानी बिल्डिंग की या तो मरम्मत कराया जाए अथवा बिल्डिंग गिराए जाने की कार्यवाही की जाएं। कलेक्टर ने पुरानी कलेक्ट्रेट की भूमि का उपयोग किस कार्य के लिए किया जायें। इसके भी सुझाव अधिकारियों से लिए। बैठक में कलेक्टर ने समयावधि पत्रों, सीएम हेल्पलाईनों की शिकायतों की भी समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एस.डी.एम. सोहागपुर मिलिंद नागदेवे, एसडीएम जयसिंहनगर सतीश राय, एसडीएम जैतपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीएम ब्यौहारी पी.के. पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।