अवैध ईंट कारोबारी ने श्मशान की भूमि पर कब्जा
(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। नगर में इन दिनों अवैध र्इंट कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए की श्मशान की भूमि तक को नहीं छोड़ रहे, वार्ड नंबर 8 में स्थित श्मशान घाट की बाउंड्रीवाल के अंदर की भूमि बड़े स्तर पर र्इंट का निर्माण का कार्य किया जा रहा है , जहाँ एक ओर नगर प्रशासन को कानों कान खबर नहीं, वहीं दूसरी अवैध कारोबारी का कारोबार जारी है, इस सबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मक़बूल खान से बात की गयी तो उन्होंने आश्वासन दिया कि ठोस कार्यवाही की जायेगी, ताकि आगे कोई ऐसा काम न कर सके, इन दिनों ईंट कारोबार जोरों पर है, इन र्इंट भट्टो में कोयला कहाँ से आता है, मिट्टी कहां से आती है ऐसे कई सवाल है जिनका जवाब केवल प्रशासन के पास भी नहीं है।