अवैध परिवाहन करते खनिज विभाग ने पकडे वाहन
Shubham kori-789811
9734
अनूपपुर। कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर 10 जनवरी को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम निगवानी तहसील कोतमा अंतर्गत ट्रेक्टर एमपी 65 एए 1149 को रेत के अवैध परिवहन के दौरान पकडा गया। टै्रक्टर चालक प्रांशु कोल निवासी छुलहा के पास रेत के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। वाहन को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा थाना कोतमा में खडा कराया गया है। उक्त वाहन के चालक एवं वाहन मालिक संदीप नारायण मिश्रा निवासी छुलहा पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तहसील कोतमा अंतर्गत खनिज रेत के परिवहन में अनाधिकृत रूप से प्रयोग किये जाने वाले मार्गों को गड्ढे खोदकर अवरुद्ध किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 9 जनवरी को ग्राम चंगेरी में केवई नदी के इमली घाट तथा ग्राम जमुडी के घाट के मार्ग को अवरुद्ध किया जा चुका है।