अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्रांतर्गत 14 दिसम्बर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि खडहुली नदी घाट तरफ से एक ट्रैक्टर रेत लोड कर आ रहा है। सूचना पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे तो एक बिना नम्बरी नीले रंग का ट्रैक्टर मय रेत लोड आते दिखा। चालक से पूछताछ की गई। चालक अपना नाम राजेन्द्र कोल पिता बाबूलाल कोल उम्र 26 वर्ष निवासी खडहुली का होना बताया। जिससे रेत के संबंध में दस्तावेज मांगने पर उसने कोई वैध दस्तावेज न होना बताया। जिस पर उक्त वाहन को मय रेत लोड जप्त कर उक्त आरोपी चालक के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक बालकरण प्रजापति, प्रधान आरक्षक केदार सिंह, मलिकण्ठ भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।