अवैध रेत परिवहन करते हुए बिना नंबर का ट्रैक्टर पकड़ाया
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जे.के. राजपूत के द्वारा चलाये जा रहे अवैध रेत उत्खनन परिवहन अभियान के तहत थाना प्रभारी चचाई उप निरी अरविन्द कुमार साहू के निर्देशन में स उ नि महिपाल प्रजापति, आर मनीष सिंह के द्वारा शुक्रवार को ग्राम बरगवां थाना चचाई में बिना नंबर का ट्रैक्टर में संलग्न ट्राली का चालक काशीराम महरा पिता दयाराम महरा उम्र 22 वर्ष निवाशी ग्राम बकही थाना जिला अनूपपुर का अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए ग्राम बकही की ओर से ग्राम बरगवां होकर अमलाई तरफ जा रहा था।उक्त वाहन को रोककर ट्रेक्टर के ट्राली में भरे हुए रेत के संबंध में बैध दस्तावेज मांगा गया जो कोई दस्तावेज (टी०पी०) मौके पर पेश नही किया । उक्त वाहन के चालक द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहन के चालक से अवैध रेत लदा हुआ ट्रैक्टर बिना नंबर के को जप्त कर खनिज एक्ट की धारा 18(1), 18(5) मप्र खनिज खनन भंडारण एवं परिवहन का निवारण नियम 2006 के तहत इस्त क्र. 02/19 कायम कर कार्यवाही की गई है।