अस्थायी पार्किंग की हो व्यवस्था
शहडोल-एफसीआई गोदाम से जमुई तक के मार्ग को दूरूस्थ करवाने विशेष अवसरों पर शहर के अंदर वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति से निपटने मोहनराम तालाब स्थल व रघुराज स्कूल मैदान में सायं 6 से 9 बजे तक अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था करने गणेश मंदिर, सिंहपुर रोड़, नर्सरा से बगिया तिराहा तक सड़कों गड्डे भरे जाने, न्यू गांधी चौक, जैन मंदिर के पास तथा परमट तक दुकानों के अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश नगरपालिका एवं यातायात पुलिस को दिए गए।
एकांकी मार्ग से हो वाहनों का प्रवेश
घरौला मोहल्ला सहित अन्य रियासी इलाकों में ईट, गिटटी एवं ट्रासपोर्ट का सामन लेकर गुजरने वाले वाहनों के प्रवेश एकांकी मार्ग से करने, आटोमोबाईल, शो रूम के वाहनों की अनलोडिंग करने का समय निर्धारित करने शहर के अंदर अनेक स्थानों पर व्यापारियों द्वारा बाहर समान रखने, टेंट लगाने एवं यातायात बधित करने पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जय स्तभ चौक से न्यू गांधी चौक एवं रेलवे स्टेशन मार्ग तक सड़कों में पार्किंग लाईन का कार्य कराया जाए। जिला मुख्यालय में छ: स्थानों एवं ब्यौहारी तथा बुढ़ार में 12 स्थानों पर ब्लींकर्स लगाने एवं नटराज तिराहा से जैन मंदिर, रेलवे स्टेशन एवं पुराना गांधी चौक से पंचायती मंदिर तिराहा से नटराज तिराहा तक शाम 5 बजे से सुबह 9 बजे तक एकांकी मार्ग का भी अनुमोदन किया गया।
ये रहे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष भदौरिया, एमपीआरडीसी श्री गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक व्ही. डी. पाण्डेय, यातायात प्रभारी सहित नगर निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी उपस्थित थें।