आरटीओ चेकपोस्ट रामनगर में अवैध वसूली गुंडा टैक्स व मारपीट
Ajay Namdev- 7610528622
प्राइवेट कर्मचारी लोकेंद्र शर्मा, आरटीओ चेकपोस्ट में बैठकर वाहन इंट्री के नाम पर ले रहे गुंडा टैक्स
कोतमा- एन एच 43 नेशनल सड़क मार्ग झिरिया टोला रामनगर मनेन्द्रगढ़ रोड पर लगे चेक पोस्ट पर प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा पैसो की अवैध वसूली वाहन इंट्री के नाम की जाती है नवगत आरटीओ अधिकारी,रामनगर की शह पर तीनों चेक पोस्टों पर प्राइवेट कर्मचारी नियुक्त कर अवैध वसूली वाहन मालिकों से कराई जाती है साथ ही साथ दादागिरी भी आरटीओ विभाग में प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा वाहन मालिकों से की जाती है जिले भर में आरटीओ विभाग चेक पोस्ट रामनगर पर हो रही अवैध वसूली सभी को भली-भांति पता है उसके बावजूद भी आरटीओ विभाग के उच्च अधिकारी चेक पोस्ट राजनगर पर नकेल कसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है जिससे चेक पोस्ट में लगे प्राइवेट कर्मचारी आए दिन वाहन चालक व मालिकों के साथ गुंडागर्दी मारपीट करके अवैध वसूली गुंडा टैक्स के रूप में लिया जा रहा है।
ताजा मामला- शिकायतकर्ता विक्रम सिंह गहरवार उम्र 32 वर्ष रामनगर डोला निवासी द्वारा रामनगर थाने में लिखित शिकायत 12 फरवरी 2019 को की गई उनका वाहन क्रमांक एमपी 65 जी ए 1393 को ड्राइवर लेकर जा रहा था तभी रामनगर आरटीओ चेक पोस्ट झिरिया टोला में पदस्थ लोकेंद्र शर्मा द्वारा वाहन इंट्री के नाम से पैसे की अवैध वसूली ड्राइवर से की जा रही थी ड्राइवर के मना करने के बाद भी आरटीओ चेकपोस्ट प्राइवेट कर्मचारी अपने दादागिरी पर उतारू हो गया और वाहन को चेक पोस्ट के पास खड़ा करा लिया गया जिसकी सूचना ड्राइवर द्वारा वाहन मालिक विक्रम सिंह को दी गई वाहन मालिक जब आरटीओ चेकपोस्ट झिरिया टोला में प्राइवेट कर्मचारी लोकेंद्र शर्मा द्वारा इंट्री के नाम पर वसूली के संबंध में बातचीत की गई कि किन नियमों और मापदंडों के तहत आप मेरे गाड़ी का अवैध वसूली व वाहन रोक कर रखे हो इसकी इजाजत आपको किस अधिकारी ने दी है तभी लोकेंद्र शर्मा भड़क गए और शिकायतकर्ता को गाली गलौज देकर पहले तो अपमानित किया गया फिर शिकायतकर्ता के साथ जमकर मारपीट की गई और यह भी धमकी दी गई जहां आपको मेरी शिकायत करनी है कर के देख लो कुछ भी मेरा नहीं होने वाला ।
प्राइवेट कर्मचारियों नियुक्ति कैसे-तीनों आरटीओ चेकपोस्ट रामनगर में ऐसे प्राइवेट लोगों को नियुक्त कर रखा गया है जिसकी कोई जानकारी थाने तक में नहीं होती है मनमानी तरीके से आरटीओ विभाग रामनगर अधिकारी द्वारा बाहरी व्यक्तियों को मनचाही नियुक्ति करके अवैध वसूली गुंडा टैक्स के रूप में कराई जाती है जिससे वाहन मालिकों को ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है और आरटीओ अधिकारी स्वयं मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहते हैं जिससे साफ साफ पता चलता है आरटीओ रामनगर में प्राइवेट कर्मचारियों की अवैध वसूली व गुंडा टैक्स में स्वयं आरटीओ अधिकारी भी लिप्त है और उनकी शह के बिना आरटीओ चेक पोस्ट में अवैध वसूली होना संभव नहीं है।जब इस संबंध में आरटीओ चेकपोस्ट अधिकारी रामनगर से फोन पर उपरोक्त शिकायत पर चर्चा करने का प्रयास किया गया तो अधिकारी ने फोन उठाना मुनासिफ नही समझा गया।
इनका कहना है- लिखित शिकायत आरटीओ चेकपोस्ट झिरिया टोला में पदस्थ कर्मचारी लोकेंद्र शर्मा के विरुद्ध की गई है अवैध वसूली,गाली गलौज व मारपीट के संबंध में शिकायत हुई उपरोक्त मामले की जाँच कराई जाएगी।
विवेन्दु वेकट टांडिया थाना प्रभारी रामनगर जिला अनुपपुर