इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

0

Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना के संबंध में वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय यादव के मुख्य आतिथ्य में एवं श्रीमती गिरीबाला सिंह सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, प्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीयविश्वविद्यालय अमरकंटक, डॉ. सुभाष कुमार जैन जिला न्यायाधीश अनूपपुर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ न्यायमूर्ति संजय यादव के द्वारा दीप प्रज्ज्वल्लित कर किया गया। न्यायमूर्ति द्वारा विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। यादव द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 9 बालिकाओं को प्रमाण-पत्र, कृषकों को उन्नत किस्म के बीज एव नाशपाती के पौधे का वितरण किया गया। अंत में उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। गिरीबाला सिंह सदस्य सचिव द्वारा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
लगाये गये थे स्टाल
शिविर में आदिवासी कल्याण विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनों को जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉल लगाए गए थे। स्टॉल के माध्यम से शिविर में आए ग्रामीण जनों को प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण एवं विभागों से संबंधित जानकारी दी जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण जनों को दवाईयों का वितरण भी किया गया। समूह की महिलाओं द्वारा न्यायमूर्ति को कोदो के पैकेट भेंट किए गए। शिविर का संचालन भू-भास्कर यादव अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा किया गया।
रजिस्ट्रार ने किया आभार व्यक्त
शिविर के दौरान राज्य प्राधिकरण के उप-सचिव डी.के.सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, जिला अनूपपुर से प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राजेश अग्रवाल, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल, अपर जिला न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश के.पी.सिंह, सुशील अग्रवाल, राकेश सनोडिया, सीताशरण यादव, प्रशिक्षु न्यायाधीश, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे एवं समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पी. शिलूवैनाथन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed