उम्मीद से अधिक पहुंचे किसान और कार्यकर्ता @ मध्य प्रदेश के शहडोल में छोटा पड़ गया कमलनाथ के स्वागत का पंडाल


(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सत्तासीन होने के बाद पहली बार विराट धरा पर पहुंचे, कमलनाथ का हेलीकाप्टर शहडोल से बुढ़ार मार्ग पर स्थित जमुई हेलीपैड पर पहुंचा और वहां से उनका काफिला बाणगंगा स्थित मेला मैदान पहुंचा, यहां मुख्यमंत्री के स्वागत में पूरे संभाग भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा, वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर व्यवस्था को बनाते दिखे, कमलनाथ द्वारा आज यहां जय किसान ऋण माफी योजना के हितग्राहियों को ऋणमाफी के प्रमाण पत्र बाटें जाने थे, इस दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिला प्रषासन द्वारा कार्यक्रम के लिए विशाल पण्डाल लगाया गया था, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही उम्मीद से अधिक संख्या मे आये कार्यकर्ताओ और किसानों के कारण कुर्सियां कार्यक्रम चालू होने से पहले ही भर गई, प्रशासन द्वारा जितनी बैठक व्यवस्था की गई थी, उतनी ही संख्या में लोग पण्डाल के बाहर धूप में खडे़ कमलनाथ और इससे पूर्व में दिये नेताओं द्वारा दिये गये संबोधन को सुनते रहे।


पढ़ते रहिए…..