एनएबीएच के मानक पर खरा उतरा अमृता हॉस्पिटल
गहन निरीक्षण एवं अवलोकन के बाद दर्जा
(प्रकाश जायसवाल-9425472245)
शहडोल – क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की शाखा एनएबीएच के निरीक्षक डॉक्टर आलोक कुल क्षेत्र द्वारा मरीज के इलाज की गुणवत्ता के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से तकरीबन 500 से अधिक तथ्यों पर निरीक्षण एक बार पुन: किया गया।
निरीक्षण के दौरान निजी चिकित्सालय अंतर्गत सभी मानकों सहित मरीजों की इलाज में विशेष विधि तथा सुरक्षा का भी अवलोकन किया गया।
संभाग का इकलौता एनएबीएच चिकित्सालय
एनएबी एच के मानक पर १०० प्रतिशत खरा उतरने वाला अमृता अस्पताल संभाग का पहला एनएबीएच दर्जा प्राप्त निजी चिकित्सालय है। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक कर्नल डॉक्टर आलोक कुलक्षेत्र ने अस्पताल की दुरुस्त व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहां आदिवासी बाहुल्य जिले में इतना सुव्यवस्थित चिकित्सालय जो एनएबीएच मानकों का लगातार पालन करे यह अपने आप में बड़ी बात है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के इलाज हेतु आयुष्मान भारत योजना के तहत भी विधवत गरीबों का इलाज भी निजी चिकित्सालय अमृता में किया जा रहा है उपरोक्त सभी जानकारी चिकित्सालय के प्रबंधक राहुल सोनी द्वारा दी गई।