एसडीओ और सचिव के भाईचारा ने धनपुरा दे दी ठेके पर पुलिया

शहडोल।इन दिनों जिले की सोहागपुर जनपद सुर्खियों में है जुगाड़ तुंगाड में माहिर जनपद में सारे काम ऊपर ही ऊपर हो जा रहे हैं जानकारी के बाद काम को विभागीय बता दिया जा रहा है ऐसा ही एक वीडियो कई दिनों से चर्चा में पर्सनल से ग्रूप में गोते खा रहा है। कल हलचल टीम के हाथ लगा मामला बड़ा ही संजीदा है।यहाँ जुगाड़ के फेर में सोहागपुर जनपद के एसडीओ इंद्रजीत तिवारी ने ग्राम धनपुरा के सचिव अनिल गुप्ता के साथ मिलकर 15 लाख की पुलिया का काम ठेके पर दे दिया। जब इस जोड़ी के जुगाड़ की खबर सरपंच पति को लगी तो वह भी बिफर गए है। मोबाइल पर ही सचिव को लंबी कहानी सुनाने के बाद मौके पर जा पहुंचे विवाद के बाद आखिर शुरू हुआ निर्माण कार्य दो-तीन दिनों की मेहनत के बाद बंद कर दिया गया। फिलहाल एसडीओ और सचिव सरपंच की तीमारदारी में लगे हैं।
यह हुआ धनपुरा में
धनपुरा के सचिव अनिल गुप्ता के द्वारा। एसडीओ इंद्रजीत तिवारी के साथ मिलकर 15 लाख रुपए लागत की पुलिया स्वीकार कराई गई ।इस संबंध में महिला सरपंच के पति के जब इस संदर्भ में जानकारी चाही गई तो सचिव ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग का हवाला देते हुए बताया कि यह विभागीय कार्य है और कथित ठेकेदार को विभाग से ही यह कार्य आवंटित किया गया है। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के दो-तीन दिन के भीतर ही सरपंच को इस बात की जानकारी लग गई कि एसडीओ और सचिव मिलकर उसे भ्रम में रखकर कार्य करा रहे हैं। बिना ले आउट के सब कुछ नॉटआउट करने में जुुुटी जुगलबंदी…..