ओपीएम सोडा यूनिट द्वारा क्षेत्र में दवाई का छिड़काव
(राजकुमार #9425134463)
अमलाई। ओपीएम की कास्टिक सोडा यूनिट द्वारा यूनिट की कालोनी सहित क्षेत्र के सभी निजी भवनों और क्षेत्रों में सेनेटाइजर और हाइपो का छिड़काव किया गया।और लगातार किया जाएगा ऐसा मिल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए है बता दे कि कोरोना जैसी भयावह बीमारी को तेजी से फैलते और संक्रमण होने के खतरे के मद्देनजर ने इसे पूर्व में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसमे ओपीएम कालोनी और आसपास का क्षेत्र , कास्टिक सोडा यूनिट कालोनी और उसके आसपास का क्षेत्र को सेनेटाइजेशन करना आवश्यक था जिसके बाद ओपीएम ने सख्त निर्देश जारी किए और जगह जगह सेनेटाइजेशन करना प्रारंभ किया जिसमें ओपीएम का क्षेत्र और कास्टिक सोडा यूनिट का क्षेत्र सेनेटाइज किया जा रहा है। इन दिनों मच्छरों और अन्य कीटाणुओं के पनपने का ज्यादा खतरा रहता है। जिसके लिए यह बहुत आवश्यक है। ओपीएम मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता के निर्देश पर सोडा यूनिट के अविनाश वर्मा (जीएम) द्वारा सिविल विभाग के माध्यम से यह कार्य कराया जा रहा है। सिविल सुपरवाइजर श्री विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि विगत चार – पांच दिनों से क्षेत्र में लगातार हर गली चौराहों , नाली और घरों के सामने में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे बीमारियों का संक्रमण न फैल सके। ओपीएम कास्टिक सोडा यूनिट द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकले , मुँह पर मास्क , शारीरिक दूरी और समय समय पर सेनेटाइजर से हाथ धुलकर कोरोना जैसी भयावह बीमारी को दूर भगाने में मदद करें। यूनिट द्वारा स्वास्थ्य ,बिजली पानी और अन्य आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी जिससे क्षेत्र के लोगो को मदद मिल सके।