कमल बने कमलपति@ कमलप्रताप को शहडोल भाजपा की कमान

(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने शहडोल जिले की राजनीति में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी युवा, सौम्य, तुर्क, मिलनसार, अनुभवी नेता कमल प्रताप सिंह को पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। गौरतलब है कि कमल प्रताप सिंह लंबे अर्से से जिले में भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय राजनीति में शामिल रहे हैं। श्री सिंह सरस्वती शिशु मंदिर के संरक्षक सहित आरएसएस के करीबी माने जाते रहे हैं। स्थानीय राजनैतिक गुटों से दूर रहकर भारतीय जनता पार्टी की मुख्य धारा और जमीनी तौर पर पार्टी के कार्यक्रमों में दरी तक उठाने तक में श्री सिंह ने परहेज नहीं की। कमल प्रताप सिंह के जिलाध्यक्ष बनने पर भारतीय जनता पार्टी सहित युवा मोर्चा व अन्य अनुशांगिक संगठनों के सदस्यों ने उन्हें शुभकमानाएं दी हैं।