कमिश्नर ने निलंबित चिकित्सकों को किया बहाल
(शंभू यादव+91 98265 50631)
शहडोल । कमिश्नर आर.बी. प्रजापति द्वारा स्त्री रोग विशेेषज्ञ डॉ. डी.के. सिंह एवं डॉ. रीना गौतम को निलंबन से बहाल करते हुए डॉ. डी.के. सिंह का पदस्थापना सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू एवं डॉ. रीना गौतम की पदस्थापना सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर में की गई है।
23 अक्टूबर 2019 को प्रसूता सुधा गुप्ता पति प्रभात गुप्ता निवासी ग्राम खैरहा को जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया था। जिनकी आकस्मिक मृत्यु हुई जिसमें डॉ. डी.के. सिंह एवं डॉ. रीना गौतम के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर उन्हें निलंबित किया जाकर आरोप पत्रादि जारी कर प्रति उत्तर पर किया गया। डॉ. रीना गौतम द्वारा प्रस्तुत जबाब संतोषप्रद न पाये जाने पर विभागीय जांच संस्थित करते हुए कलेक्टर शहडोल को जॉचकर्ता अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी बनाया गया है।
यहां हुई पदस्थापना
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर डॉ. रीना गौतम को बहाल कर उनकी पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य सिंहपुर की गई है। निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जॉच के निर्णय के उपरांत प्राप्त गुणदोष के आधार पर किया जायेगा। इसी प्रकार डॉ. डी.के. सिंह द्वारा प्रस्तुत जबाब संतोषप्रद न पाये जाने पर विभागीय जांच संस्थित करते हुए अपर कलेक्टर शहडोल को जॉचकर्ता अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.के. सिंह को निलंबन से बहाल कर उनकी पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य गोहपारू की गई है। निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जॉच के निर्णय के उपरांत प्राप्त गुणदोष के आधार पर किया जायेगा।