कलेक्टर की पुष्टि@अनूपपुर में 2 कोरोना पॉजीटिव, जिला चिकितसालय में भर्ती
अनूपपुर। आज दोपहर से ही जिले में कोविड-19 के दो मरीजों के पाये जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही, लेकिन प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई भी अधिकारिक बयान न जारी करने के कारण पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए, संभाग के सबसे विश्वसनीय ऑन लाइन न्यूज पोर्टल हाल-ए-हलचल ने इस संबंध में कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि की खबर आप तक नही पहुंचाई। अभी से कुछ देर पहले कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अधिकारिक तौर पर दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों के अनूपपुर में पाये जाने की पुष्टि की है। इस संदंर्भ में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है।
दोनो व्यक्ति आगमन से ही क्वॉरंटीन केंद्र में
आमजनो से नही किया कोई सम्पर्क
कलेक्टर ने आमजनो से की अपील- घबरायें नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर में 2 पॉजी़टिव प्रकरण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को जाँच हेतु 20 सैम्पल आईसीएमआर जबलपुर भेजे गए थे, जिनकी जाँच रिपोर्ट 30 अप्रैल को प्राप्त हुई, जिनमे 2 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। प्रारम्भिक जाँच में यह तथ्य सामने आयें है कि दोनो ही व्यक्ति बाहर से आए हैं, एक व्यक्ति अहमदनगर महाराष्ट्र से एवं एक व्यक्ति भोपाल से अनूपपुर आया है, आने के बाद से ही ये दोनो व्यक्ति क्वॉरंटीन केंद्र में हैं।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों ने अनूपपुर आने पर जिम्मिेदारी निभाते हुए सर्वप्रथम प्रशासन को सूचित किया, जहाँ पर उन्हें प्रारम्भिक जाँच कर क्वॉरंटीन केंद्र में रखा गया एवं सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए। प्रारम्भिक जाँच के अनुसार इन व्यक्तियों का जिले में आमजनो से कोई सम्पर्क नही रहा।
दोनो ही संक्रमित व्यक्तियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वर्तमान में दोनो ही कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों में कोई भी लक्षण नहीं है एवं दोनो का स्वास्थ्य स्थिर है। उन्होने आमजनो से अपील की है कि घबरायें नहीं एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करें। कोरोना से लड़ाई में हर एक नागरिक का जिम्मेदार आचरण आवश्यक है।
सूत्रो से यह भी मिली जानकारी
शहडोल जिले के बाद अब अनूपपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी सूत्रों के मुताबिक अनूपपुर जिले में जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम खोडरी के भानूप्रताप को कुछ दिन पहले जरियारी हॉस्टल में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था, जहां भानूप्रताप भोपाल से आया था और प्रशासन ने इसे क्वारंटीन में रख कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद पूरा प्रशासन उसे जरियारी हास्टल से लाकर ड्रामा सेंटर में रखा गया है। बुधवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन हास्टल पर पहुंचा, वहां से चार लोगों को साथ में लेकर जिला चिकित्सालय आई है, जिसमें से एक पॉजीटिव है। वही दूसरा व्यक्ति रामपुर के पास स्थित ग्राम खांडा के रामदीन बैगा को बताया जा रहा है, जो पूणे से आया था और उसे भी प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था, अभी वर्तमान में जिला चिकित्सालय में रखा गया है।