किसानो के लिये धान बेचने की समय सीमा बढ़ाई जाये-हाजी मंसफ अली
Shubham kori-7898119734
बिजुरी। जनहित कारी योजनाओ के लिये समय-समय पर आवाज उठाने वाले बिजुरी नगर के वरिश्ठ कांग्रेसी नेता व प्रथम नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मंसफ अली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किसानो के हितों के लिये आवाज उठाते हुये प्रदेश सरकार से मांग की है, कि किसानो के हित में नित नये कदम उठाने वाले मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ से यहां के किसान अपना धान उपार्जन केन्द्र में ले जाकर करीब पच्चास प्रतिशत ही अभी तक बेच पाये है। कारण यह है कि इस साल ज्यादा बारिस होने के कारण लेट फसल की कटाई मड़ाई हुई है। वहीं बीच-बीच में पानी गिर जाने से धान सुख नही पाई तथा पानी गिरने के कारण उपार्जन खरीदी केन्द्र भी प्रभावित हुये। जिसके कारण किसान धान बेच नही पायें। इस वर्ष धान खरीदी का काम देर से 8 दिसम्बर के बाद शुरू हुआ। कारण कि सोसायटी के कर्मचारी सब हड़ताल पर थे, इन्ही सब कारणो के वजह से यहां के किसान शासन से मांग करते है कि 20 जनवरी जो समय सीमा है उसे बढ़ा कर 31 जनवरी तक किया जाये। जैसा उपार्जन रजिस्ट्रेशन के लिये समय सीमा बढ़ाया गया था।